हर यक्ति अपनी पर्सनल जानकारी को दूसरे व्यक्ति के साथ साझा करने से डरता है। क्योंकि कुछ नकली Website या Blog इंटरनेट पर मौजूद हैं। जो Personal Information को लेकर उसे किसी Third Party के साथ Sell या Share करते हैं। और उसके बदले में अच्छे पैसे लेते है। ऐसे में कई बार व्यक्ति के निजी जानकारी को गलत इस्तेमाल भी किया जाता है। इसलिए आपको अपनी निजी जानकारी स्वम सुरक्षित रखना चाहिए।
Assetisbest
मैं इस वेबसाइट Assetisbest.com की बात करू। तो यह एक हिन्दी ब्लॉग है। यहाँ पर मैं अपने पाठको का किसी भी प्रकार का कोई निजी जानकारी नहीं लेता हूँ। इस ब्लॉग के जरिये मैं अपने पाठको के साथ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करता हूँ। जिससे पाठको को एक अच्छी इनफार्मेशन मिलने में हेल्प मिले।
यदि भविष्य में आपसे किसी भी प्रकार का निजी इनफार्मेशन Assetisbest.com के द्वारा मांगा भी जायेगा। तो सिर्फ अपने पाठको को अच्छी सेवा प्रदान करने और ब्लॉग को व्यवस्थित करने के लिए मांगा जा सकता है। वो भी पाठको के दिलचस्पी पर निर्भर करेंगा। जो पाठक देना चाहे दे या न दे।
मैं वादा करता हूँ। भविष्य में इस ब्लॉग वेबसाइट के द्वारा इकठ्ठा की गई Personal Information किसी Third Party या दूसरे व्यक्ति के साथ साझा नहीं किया जाएगा।
Note
आपके जानकारी के लिए बता दूं। कि यह Privacy Policy सिर्फ हमारे वेबसाइट Assetisbest.com पर ही मान्य होगा। यह जानकारी हर वेबसाइट और ब्लॉग पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए किसी भी वेबसाइट पर निजी जानकारी शेयर करते समय उसकी Privacy Policy पर ध्यान दें। और सावधान रहे।