शेयर मार्किट में नए निवेशकों को शेयर बेचने और खरीदने में काफी परेशानी आती है। जिसे लेकर वह कंफ्यूज रहते है। कि शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं? और शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदें? यह कई लोगो को मालूम नहीं होता है। इसलिए इस लेख में इन्ही प्रश्नो के उत्तर विस्तार से देने वाला हूँ। ताकि आप आसानी ऑनलाइन शेयर खरीद और बेच पाए।
पहले के समय में शेयर खरीदने के और बेचने के लिए काजगी काम अधिक करना पड़ता था। डाक के द्वारा या कम्पनी के कार्यालय में जाकर अक्सर लोगो के द्वारा शेयर ख़रीदा और बेचा जाता था। लेकिन आज इस आधुनिक युग में बहुत सारी चीजों को ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके चलते ऑनलाइन शेयर खरीद और बेच सकते है।
अब किसी नए निवेशक के द्वारा शेयर मार्किट में ऑनलाइन निवेश किया जा सकता है। वो भी किसी कंपनी में निवेशक ऑनलाइन आसानी से शेयर खरीद और बेच सकता है। निवेशक को कही भी आने जाने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन एक क्लिक में मोबाइल से शेयर खरीद और बेच सकते है।
ऑनलाइन शेयर खरीदने और बेचने या ट्रेडिंग करने के लिए निवेशक को एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है। बिना डीमैट अकाउंट के जरिये ऑनलाइन शेयर खरीदना बेच आसान नहीं है। ऑनलाइन शेयर मार्किट ट्रेडिंग और निवेश के डीमैट अकाउंट काफी ज़रूरी है।
शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं?

किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए निवेशक को एक डीमैट अकाउंट ओपन करना होता है। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए इंटरनेट पर मौजूद ब्रोकर उनके साथ खोल सकते है। जैसे- upstox app, groww, angelone, zerodha, 5paisa, motilal oswal, Hdfc securities, sharekhan, के अलावा ऐसे बहुत सारे ब्रोकर इंटरनेट पर मौजूद है। इनमे से किसी एक ब्रोकर के साथ ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोल सकते है।
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, बैंक से लिंक मोबाइल नंबर, होना ज़रूरी है। अगर यह डॉक्यूमेंट आपके पास मौजूद है। तो बड़ी आसानी से ऑनलाइन डीमैट अकाउंट किसी भी ब्रोकर के द्वारा खोल सकते है।
डीमैट अकाउंट खोलने के बाद आप किसी भी कम्पनी के शेयर खरीद भी पाएंगे और बेच भी पाएंगे। डीमैट अकाउंट ओपन करने के बाद जिस भी कम्पनी के स्टॉक खरीदना चाहते है। उसे सर्च करे आपको कंपनी का नाम दिख जायेगा। उस पर क्लिक करते ही Buy और Sell का ऑप्शन मिल जायेगा। buy पर क्लिक करने के बाद आपको जितना शेयर खरीदना क्वांटिटी डालकर खरीद सकते है।
लेकिन किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले आपको स्वम् का रिसर्च करना ज़रूरी है। बिना रिसर्च के किसी भी कम्पनी का शेयर न ख़रीदे। क्योकि शेयर मार्किट काफी बोलेटाइल माक्रेट है। बहुत ही कम समय में शेयर का प्राइस कम ज्यादा हुआ करता है। इससे निवेशक को फायदा और नुकसान भी बहुत ही कम समय में होता है।
किसी भी कम्पनी का शेयर खरीदना हो पहले उस कम्पनी के बारे में विस्तार से पता करे। की कंपनी कौन सा प्रोडक्ट बनाती है, कंपनी घाटे में तो नहीं है, कंपनी का वार्षिक टर्न ओवर क्या है, कंपनी कर्जे में तो नहीं है, कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस के चार्ट भी देखे टेक्निकल एनालिसिस पर गौर करे।
दूसरे लेख के लिंक
शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?
शेयर मार्किट में नुकसान होने के कई कारण हो सकते है। अगर निवेशक शेयर मार्किट में निवेश करने के दौरान कुछ चीजों पर ध्यान दे तो तो वह निवेशक को नुकसान से बचा सकता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले निवेशक को कई बातो का ख्याल रखना चाहिए। ताकि वह अपने हार्ड कमाई को खो न सके। इसलिए आपको शेयर बाजार निवेश से पहले और बाद में ध्यान रखना काफी ज़रूरी है।
- बिना कंपनी के बारे में जाने किसी भी कम्पनी में निवेश न करे कंपनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे जैसे कम्पनी के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में जाने। कम्पनी के टर्न ओवर और लाभ हानि के बारे में जाने। कंपनी के पिछले कुछ वर्षो के चार्ट को देखे कैसे कम्पनी का प्रदर्शन रहा है।
- किसी भी कम्पनी का शेयर खरीदने से पहले आपको स्वम् का रिसर्च न करना ज़रूरी है। दूसरे के द्वारा बताये शेयर में निवेश न करे। खुद से कम्पनी के बारे में रिसर्च करे फिर निवेश करने के बारे में सोचे।
- सस्ते शेयर खरीदने के चक्कर में न पड़े। कई नए निवेशक सस्ते शेयर खरीदने के चक्कर में अपने हार्ड कॅश खो देते है। सस्ते प्राइस वाले शेयर आपको अधिक तो मिल जायेंगे। लेकिन अच्छा रिटर्न मिलने के बजाय प्राइस कम हो जाता है। और निवेशक को नुकसान का सामना करना पड़ता है।
- पेनिक में अपने शेयर को कभी सेल न करे। क्योकि कई निवेशक के द्वारा पेनिक में घाटे में शेयर सेल कर दिया जाता है। जिससे उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ता है। इसलिए आपको पेनिक में स्टॉक सेल करने से बचना चाहिए। कोशिश करे पेनिक में शेयर खरीदने की।
- जब मार्किट अपने हाई यानि जब मार्किट में चढ़ाव दिख रहा हो मार्किट का प्राइस काफी अधिक चला गया हो तब निवेशक को शेयर खरीदना नहीं चाहिए। उस समय कोशिस करे शेयर बेचने की यदि आप अच्छे प्रॉफिट में है तो उस समय में शेयर बेच दे।
- हमेशा अपने पैसे को एक या दो कंपनियों में ही न लगाए। एक से अधिक मजबूत कम्पनियो में निवेश करे। जिससे नुकसान से आप बच सकते है।
- दूसरे के बताये हुए शेयर को कभी न ख़रीदे अपने रिसर्च और बजट के अनुसार शेयर मार्किट में निवेश करे। क्योकि कई बार यह लोगो को काफी नुकसान करवा देता है।
- शेयर मार्किट में कम समय के लिए निवेश न करे। लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करे ताकि नुकसान होने के चांस आपके कम हो जाये।
समाप्त
इस लेख में मेंशन इनफार्मेशन से आपको हेल्प मिला होगा। इसमें मैंने बताया है कि शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं? इसके अलावा शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है? इन प्रश्नो के उत्तर मैंने लेख में विस्तार से दिया है। आशा करते लेख में दी गयी जानकारी से आपको हेल्प मिला होगा। आपके प्रश्नो के उत्तर मिले होंगे।
अगर इस लेख जुड़ा आपका कोई प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे कमेंट करके पूछ सकते है। यदि इस आलेख से आपको हेल्प मिला हो। तो कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताये।