नए शेयर बाजार में सौदा करने वाले निवेशक के मन में कई प्रश्न होते है। जैसे- शेयर खरीदने का सही समय क्या है, शेयर कब खरीदे और कब बेचे, और शेयर मार्केट का गणित क्या है ऐसे कई प्रश्न निवेशकों के द्वारा इंटरनेट पर पूछे जाते है। इन प्रश्नो के उत्तर के लिए आप इस लेख को अंतिम तक पढ़े। ताकि आपको स्टेप वाई स्टेप इनफार्मेशन मिल जाये।
अधिकतर निवेशक शेयर बाजार में निवेश करने के लिए ऐसे समय का इंतिजार करते है। की शेयर बाजार डाउन जाये। तब शेयर मार्किट में निवेश शुरू करे। जिससे निवेशक के निवेश पर अच्छा मुनाफा हो। लेकिन कई निवेशक को Share kharidne ka sahi samay नहीं पता होता है। जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
शेयर बाजार काफी उतार चढ़ाव वाला मार्किट है। जिसमे काफी तेजी से शेयर का मूल्य कम ज्यादा होता है। इसलिए शेयर बाजार में निवेश काफी रिसर्च और सोच समझकर करना चाहिए। क्योकि अक्सर लोगो को शेयर मार्किट से नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसका सबसे बड़ा कारण रिसर्च न करना है।
किसी भी कम्पनी का शेयर खरीदने के लिए निवेशक को पहले उस कंपनी के बारे में काफी अच्छी रिसर्च करने की आवश्यकता होती है। इससे आप एक अच्छी और मजबूत कम्पनी के शेयर खरीद सकते है। बिना रिसर्च के निवेश करना काफी निवेशक के लिए अच्छा नहीं साबित हो सकता है।
शेयर खरीदने का सही समय

शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए नए निवेशक को सबसे पहले एक डीमैट अकाउंट बनाना होगा। बिना डीमैट अकाउंट के वह शेयर बाजार में निवेश नहीं कर पाएंगे। निवेश करने से पहले उसे डीमैट अकाउंट ओपन कर लेना चाहिए। डीमैट अकाउंट ओपन होने के बाद किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते है।
अधिकतर बड़े इन्वेस्टरों का मानना है। शेयर में बाजार में जब निवेश करना चाहिए जब मार्किट पूरी तरह से टूट गया हो। पूरा स्टॉक मार्किट से डरा हो। तब शेयर मार्किट में निवेश करना चाहिए। इससे निवेशक को शेयर बाजार में काफी अच्छा मुनाफा होता है। और निवेश करने का सही समय भी होता है। कम प्राइस पर निवेशक को अच्छी क्वांटिटी में शेयर मिल जाता है।
वही शेयर मार्किट में शेयर बेचना कब चाहिए। तो मैं आपको बता दूँ। जब मार्किट चढ़ा हो। जब लोगो में लालच हो। शेयर मार्किट से अधिक पैसे कमाने और निवेश करने के लिए। तब अपने शेयर को बेचकर मार्किट से बाहर आ सकते है। यह एक ऐसा समय होता है। की मार्किट किस ओर जा सकती है। इस अवस्था में निवेश करने पर निवेशक को काफी नुकसान भी करना पड़ सकता है।
यानि शेयर खरीदने सही समय वह होता है। जब मार्किट पेनिक में हो और काफी डाउन हो तब मार्किट में निवेशक करना चाहिए। वही शेयर मार्किट से बाहर निकलने के लिए वह सही समय होगा। जब मार्किट बूम पर हो। मार्किट अपने हाई को टच कर रहा हो। तो उस समय मार्किट को एग्जिट कर लेना चाहिए।
और पढ़े..
- टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?
- ₹ 10 से कम वाले शेयर कौन कौन से हैं?
- 20 रुपये से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट
शेयर कब खरीदे और कब बेचे?
शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपको पहले शेयर के बारे में अच्छी रिसर्च करनी होगी। बिना रिसर्च के आप किसी भी शेयर में निवेश न करे। पहले आप जिस कम्पनी के शेयर में निवेश करना चाहते है। उसके बिज़नेस मॉडल को पढ़े और समझे। बिज़नेस के पीएल अकाउंट को देखे। बिज़नेस के प्रोडक्ट और टीम को देखे।
इसके अलावा भी आप शेयर का चार्ट और टेक्निकल एनालिसिस पर भी ध्यान देना चाहिए। और कम्पनी का मार्किट में किस तरह डिमांड है। कंपनी का प्रोडक्ट कैसा है। इन सभी मूल बिन्दुओ पर आप शेयर कंपनी का एनालिसिस करना है। और कंपनी के प्रॉफिट लॉस और कर्ज पर भी आपको ध्यान देना है।
शेयर खरीदने के बाद निवेशक को लॉन्ग टाइम के लिए होल्ड करके रखना चाहिए। जिसमे प्रॉफिट होने के चांस अधिक होते है। अगर बेचने की बात की जाये तो निवेशक को अपने शेयर तब बेचने चाहिए। जब अच्छे प्रॉफिट मिल गए हो। पैसो की आवश्यकता हो। मार्किट में पेनी न्यूज़ या गलत न्यूज़ आने वाला हो। मार्किट क्रैश होने वाला हो। मार्किट टूटने वाला हो।
जिस कम्पनी का अपने शेयर खरीदा है वह कम्पनी कंटिन्यू लॉस कर रही हो। कम्पनी अपने प्रोडक्ट को मार्किट में अधिक न बेच पा रही है। जिससे कम्पनी कर्जदार बन रही हो। इसके अलावा कोई आपदा संकट आने वाला हो। तब आप अपने शेयर को सही समय पर बेच सकते है।
शेयर मार्केट का गणित
शेयर मार्किट का गणित सिखने के लिए आपको शेयर बाजार से जुडी बुक और आर्टिकल पढ़ने होंगे। क्योकि शेयर मार्किट में बहुत कुछ सिखने और समझने के लिए है। जैसे- टेक्निकल और फ़ण्डामेंट एनालिसिस करना आना चाहिए। बिज़नेस के बारे में अच्छी परख होनी चाहिए।
स्टॉक मार्किट में चार्ट समझना और देखना आना चाहिए। इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा लेकर ऑनलाइन शेयर मार्किट के बारे में सिख सकते है। और शेयर मार्किट का गणित भी समझ सकते है।
उम्मीद है लेख में मेंशन इनफार्मेशन से आपको काफी हेल्प मिला होगा। इसमें मैंने आपके साथ शेयर की है कि शेयर खरीदने का सही समय क्या है – शेयर कब खरीदे और कब बेचे, इस विषय पर मैंने विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है।
इस ब्लॉग पर शेयर मार्किट से जुड़े कई आर्टिकल पहले से पब्लिश किये जा चुके है। उसे भी आप देख और पढ़ सकते है। इसके लिए आपको ऊपर लिंक मिल जायेगा। उस पर क्लिक करके लेख पढ़े। लेख से हेल्प मिला हो। तो कमेंट सेक्शन में ज़रूरी मेंशन करे।