शेयर मार्किट में पैसा लगाने से पहले हर व्यक्ति कुछ सावधानियों को बरतना चाहता है। क्योकि स्टॉक मार्किट बहुत ज्यादा वोलेटाइल मार्किट है। इसलिए निवेशकों को सावधानिया रखना भी ज़रूरी है। लेकिन स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए इस पर चर्चा करेंगे।
अधिकतर लोगो को इस विषय पर अधिक जानकारी नहीं होती है। की निवेश करने से पहले किन किन पॉइंट ऑफ़ व्यू पर गौर करना चाहिए। जिससे शेयर मार्किट से भविष्य में अच्छा लाभ कमाया जा सके। इसके लिए निवेशक को कई मुख्य विन्दुओ पर गौर करना चाहिए।
सभी निवेशक अपने निवेश पर अच्छा खाशा मुनाफा कमाना चाहते है। लेकिन उन्हें किन शेयर में निवेश करना चाहिए। इसे लेकर वह काफी चिंतित रहते है। और किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक निवेशक को क्या क्या देखना ज़रूरी है। जिससे शेयर मार्किट के निवेश पर प्रॉफिट के चांस बढे। और भविष्य में अच्छा मुनाफा देखने को मिले।
निवेश करते समय हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए यह अधिकतर निवेशक को पता नहीं होता है। इसलिए वह अपने निवेश को किसी ऐसे कम्पनी के शेयर में निवेश कर देते है। जिससे उनके निवेश पर भविष्य में नुकसान होता है। इसलिए आपको रिसर्च के दौरान ऐसे शेयर चुनने चाहिए। जिमसे आपको अच्छा प्रॉफिट हो।
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?

किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले निवेशक को कई मुख्य बिन्दुओ पर ध्यान देना ज़रूरी है। यदि आप निवेश प्रारम्भ कर रहे है। तो आपको बताये गए बिन्दुओ पर खास ध्यान देना चाहिए। और सही समय पर आपको शेयर मार्किट में शेयर खरीदना और बेचना चाहिए। जिससे लाभ होने के चान्सेस बढ़ जाते है।
- अच्छे ब्रोकर के साथ डीमैट अकाउंट ओपन करे।
- अपने बजट का आकलन करे कब और कितना शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते है।
- किस कंपनी का आप स्टॉक खरीद रहे है। उसका स्वम् रिसर्च करे।
- कम्पनी के प्रॉफिट / लॉस के साथ कर्ज और बिज़नेस मॉडल को ऐनालाइस करे।
- कंपनी का अनुवल रिपोर्ट देखे और पिछले कुछ वर्षो के रिटर्न देखे।
- निवेश करने वाली कम्पनी का वार्षिक प्रॉफिट हो रहा है की नहीं।
- कम्पनी की अच्छी योजनाए हो वर्तमान में भी और भविष्य में भी।
- कंपनी का कर्ज कम से कम हो। उसमे निवेश करे।
- कंपनी के प्रोडक्ट पर अच्छा मार्जिन होना चाहिए।
- एक ही कंपनी में निवेश न करे अलग अलग कंपनी के शेयर ख़रीदे।
- पेनी स्टॉक और सस्ते स्टॉक खरीदने के चक्कर में न पड़े।
- स्टॉक मार्किट में पूरा पैसा एक दम से निवेश न करे।
- स्टॉक मार्किट लोन या उधार पैसे लेकर निवेश न करे।
- निवेश सही समय पर करे। जब मार्किट डाउन चल रहा हो। तब निवेश करे।
- मार्किट जब हाई पर हो तब अपने शेयर को बेच देने चाहिए।
- मार्किट हाई होने पर अधिक शेयर न ख़रीदे।
- निवेश के लिए अच्छा और मजबूत कम्पनी खोजे।
- निवेश लॉन्ग टर्म के लिए ताकि निवेश पर रिस्क कम हो।
शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले आपको इन कुछ बिन्दुओ पर आपको ध्यान देना चाहिए। जिससे आपका रिस्क कम हो सकता है। नुकसान होने के चांस भी कम हो जायेंगे।
निवेश से पहले स्वम् का रिसर्च करे। किसी के कहने और बताने पर निवेश नहीं करना चाहिए। क्योकि ऐसे में निवेशक के निवेश पर नुकसान का चांस बढ़ जाता है। इसलिए अपने रिसर्च के अनुसार निवेश करना शुरू करे।
और पढ़े..
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030
- अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे?
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट
- 20 रुपये से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
स्टॉक मार्किट में निवेश करने से पहले निवेशक को नुकसान से बचने के लिए कई बातो का ख्याल रखना चाहिए। जिससे निवेशक को निवेश पर कम से कम नुकसान का सामना करना पड़े। इसके लिए निवेशक इन बिन्दुओ पर ध्यान दे सकते है।
- मजबूत कंपनी के शेयर ख़रीदे।
- किसी के कहने पर निवेश न करे।
- मार्किट की गिरावट से घबराये नहीं इंतिजार करे।
- ज्यादा कमाई के चक्कर में शेयर को रोककर न रखे।
- सस्ते और पेनी शेयर के चक्कर में न पड़े।
- बिना किसी एक्सपर्ट के सलाह के पैसा निवेश न करे।
- निवेश से पहले अपना रिसर्च ज़रूर करे।
ऐसे बिन्दुओ पर निवेशक को गौर करना और निवेश से पहले ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इसलिए आप इन सभी बातो का ख्याल रखते हुआ। अपना निवेश शेयर मार्किट में करे। निवेश से पहले सर्च और आकलन करना भी ज़रूरी है।
निवेश करते समय हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
निवेश करने से पहले निवेशक को कई सावधानियों को बरतने की आवश्यकता होती है। इसके लिए निवेशक को यह सावधानिया बरतने से काफी फायदा मिलेगा।
- शेयर मार्किट में निवेश करने का सही समय खोजे जब मार्किट टूट रहा हो। मार्किट में पेनी न्यूज़ चल रहा हो। मार्किट से जब लोग अपने पैसे निकाल रहे हो तब निवेश करना चाहिए।
- निवेश के बाद शेयर को लॉन्ग टाइम के लिए होल्ड करना चाहिए। जिससे निवेशक के प्रॉफिट के चांस बढ़ते है। और नुकसान के चांस कम होते है।
- जिस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है। उसके बिज़नेस मॉडल को सही ढंग से देखे और समझे। उस कम्पनी के प्रॉफिट लोस पर नजर डाले।
- एक दम से अपने सभी पैसो का निवेश मार्किट में न करे। इससे निवेशक को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। थोड़ा-थोड़ा करके मार्किट में निवेश करना चाहिए।
- अपने बजट को किसी एक ही कम्पनी के शेयर में नहीं लगाना चाहिए। अलग अलग कम्पनियो के शेयर खरीदने चाहिए। वो भी रिसर्च करने के बाद ही शेयर ख़रीदने चाहिए।
समाप्त
आशा करते है। लेख का मकसद पूरा हुआ होगा। लेख में बताई गयी जानकारी से आपको हेल्प मिला होगा। इसमे हम लोगो ने जाना है कि स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए इसके अलावा भी इससे जुड़े कई प्रश्नो के उत्तर मैंने इस लेख में दिए है।
यदि इस लेख से जुड़ा आपका कोई भी प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। उसका उत्तर आपको अवश्य दिया जायेगा। इस लेख से हेल्प मिला हो। तो कमेंट सेक्शन में ज़रूर मेंशन करे।